बेमेतरा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली स्वास्थ्य अमले की बैठक
26-Apr-2022 3:47 PM
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली स्वास्थ्य अमले की बैठक

बेमेतरा, 26 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केआर सोनवानी ने विकासखंड नवागढ एवं खण्डसरा में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक लिया। उन्होने विकासखंड नवागढ एवं खंडसरा में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी मैदानी कार्यकर्ताओं से ली। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती माताओं का नियमित पंजीकरण एवं जांच, संस्थागत प्रसव, माता एवं शिशु मृत्यु, टीकारकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टी.बी महामारी सहित अन्य योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए कहा कि प्रसव के दौरान महिला एवं शिशु के सुरक्षित प्रसव कराने की योजना चलाई जा रही है, उन्होने संस्थागत प्रसव में कम प्रगति वाले केन्द्रों की समीक्षा की।


अन्य पोस्ट