बेमेतरा

जिले में अब तक 6 लाख 49 हजार 729 लोगों को लगा कोरोना टीका
14-Apr-2022 4:35 PM
जिले में अब तक 6 लाख 49 हजार 729 लोगों को लगा कोरोना टीका

बेमेतरा, 14 अप्रैल। बेमेतरा जिले मे 10 अप्रैल तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के 5 लाख 83 हजार 39 लोगों को प्रथम एवं 4 लाख 60 हजार 774 लागों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू), फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) शामिल हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 अप्रैल तक 7952 लोगों को प्रिकाशन डोज लगया जा चुका है।

जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के टीकाकरण प्रथम डोज के मामले में बेमेतरा विकासखण्ड मे 95 प्रतिशत, बेरला मे 82 प्रतिशत, नवागढ़ में 84 एवं साजा विकासखण्ड मे 86 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है तथा द्वितीय डोज के मामले मे विकासखण्ड बेमेतरा में 67, नवागढ़ 58, बेरला 69 एवं साजा में 71 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है।

 जिले में 15 से 17 वर्ष आयु समूह के 40470 लोगों को प्रथम डोज एवं 31380 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज 72 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 56 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार जिले में 12 से 14 वर्ष आयु समूह के 26220 लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। 


अन्य पोस्ट