बेमेतरा

पीएचई अधिकारी से मिले किसान नेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अप्रैल। किसान नेता योगेश तिवारी ने शहरी जल आवर्धन योजना के अंतर्गत आमजनों को जलापूर्ति शुरू करने को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिला अधिकारी आशालता गुप्ता से मुलाकात की है। यहां किसान नेता ने अधिकारी को शहरवासियों की परेशानियों से अवगत कराते हुए बताया कि ग्रीष्म ऋतु शुरू होने के साथ ही शहर में वाटर लेवल डाउन होने से जल संकट गहराने लगा है। ऐसी स्थिति में कई वार्डों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है जो नाकाफी साबित हो रहा है।
योजना अंतर्गत शीघ्र जलापूर्ति शुरू नहीं होने की स्थिति में शहर में पानी को लेकर इसकी विस्फोटक हो सकती है। मीठे पानी के लिए शहर वासियों को वाटर एटीएम के सामने घंटों कतार पर खड़ा रहना पड़ रहा है। जहां कई बार वाटर टैंक में पानी नहीं होने की स्थिति में घण्टों कतार में खड़े रहने के बावजूद बैरंग लौटना पड़ता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान पीयूष शर्मा, मनोज सिन्हा, हेमेंद्र साहू, नीलेश साहू, गंनु राम साहू, सोहन यादव, ललित वर्मा, खेमेराज साहू, राहुल पाटिल, मनोज बंजारे रामप्रसाद निषाद, हुलास साहू, जीवन गायकवाड़, मनोज दुबे, हरीश धृतलहरे उपस्थित थे।
जलापूर्ति शुरू नहीं होने पर, उग्र आंदोलन की चेतावनी
किसान नेता ने अधिकारी को बताया कि बीते एक साल से शहर वासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में तत्कालीन कार्यपालन अभियंता जी रामटेके से मुलाकात कर समस्या के निराकरण की मांग रखी थी, लेकिन अधिकारी कोताही बरत रहे हैं। एक साल बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है, इसलिए सप्ताह भर के भीतर योजना अंतर्गत जलापूर्ति शुरू नहीं होने की स्थिति में कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की मिल रही शिकायत
किसान नेता ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य में गड़बडिय़ों की कई शिकायतें मिल रही है। जहां पात्र हितग्राही को नल कनेक्शन नहीं देने, घरों तक पानी नहीं पहुंचने, गुणवत्ताहीन कार्य समेत अन्य शिकायतें मिली है। इस संबंध में जिलाधिकारी से कोताही बरत रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिए 772 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।
क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन की जल्द मरम्मत की मांग
किसान नेता ने सडक़ निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन की जल्द मरम्मत की मांग की है , उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से पाइप लाइन की मरम्मत के लिए करीब 37 लाख रुपए दिए जाने के साल भर बाद भी मरम्मत नही हो पाई है। पाइप लाइन मरम्मत होने की स्थिति में परशुराम चौक, मोहभ_ा रोड, ब्राम्हण पारा, सिंधी कालोनी समेत अन्य वार्डो में जलापूर्ति सम्भव हो पाएगी।