बेमेतरा

पोर्टल में एंट्री में लेटलतीफी, जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी प्रोत्साहन राशि से वंचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मार्च। जिला अस्पताल के कोरोना वारियर्स (अस्पताल स्टाफ) को वर्ष 2020 से लेकर आज तक आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं हो पाया है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन बोलने को तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा कोरोना वारियर्स को भुगतना पड़ रहा है। नतीजतन उन्हें 2 साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है। गौरतलब हो कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सरकारी और अनुबंधित गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों को 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। हर बीमारी के लिए तय पैकेज के अंतर्गत क्लेम का भुगतान किया जाता है। जिला नोडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ 3 से 4 माह का क्लेम का भुगतान नही हुआ है।इसके पूर्व का भुगतान जिले के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों का हो गया है। प्रबंधन की लापरवाही के कारण जिला अस्पताल का बीते दो साल से भुगतान नहीं हुआ है।
क्लेम की 35 प्रतिशत राशि का भुगतान स्वास्थ्य कर्मियों
आयुष्मान योजना प्रोत्साहन राशि नही मिलने से जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में खासी नाराजगी है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार आयुष्मान योजना अंतर्गत क्लेम की राशि को राज्य सरकार के खाते में भेजती है, इसके बाद राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में क्लेम के अनुसार राशि का वितरण किया जाता है। जिसमें 50 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री अस्पताल डेवलपमेंट फंड, 15 प्रतिशत संबंधित अस्पताल के जीवनदीप समिति और 35 प्रतिशत राशि अस्पताल स्टाफ में पद के हिसाब से वितरण किया जाता है। यह राशि अस्पताल स्टाफ के बैंक खाते में भेजी जाती है।
गड़बड़ी की शिकायत पर प्रक्रिया में बदलाव, स्वास्थ्य कर्मी के बैंक खाते में भेजते हैं, प्रोत्साहन राशि जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 से पहले स्वास्थ्य कर्मियों की प्रोत्साहन राशि अस्पताल प्रबंधन के बैंक खाते में आती थी। जिसका संस्था प्रमुख वितरण करते थे।लेकिन राशि वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद राज्य सरकार ने प्रक्रिया में बदलाव करते हुए, स्वास्थ्य कर्मी के व्यक्तिगत बैंक खाते में राशि भेजना शुरू किया।जिला अस्पताल में पिछली बार प्रोत्साहन राशि का भुगतान तात्कालीन सीएस डॉ पाल के कार्यकाल के दौरान हुआ था। डॉ. वंदना भेले के कार्यभार संभालने के बाद से एक बार भी जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही हुआ है।
प्रोत्साहन राशि नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण, सीएमएचओ को सौपेंगे ज्ञापन
इस संबंध में सदस्य जिला पंचायत प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर वैश्विक महामारी कोरोना में आम जनों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बीते 2 साल से आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएमएचओ, बेमेतरा डॉ.खेमराज सोनवानी का कहना है कि अस्पताल कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें इंसेटिव राशि मिलनी चाहिए, इस सम्बंध में सीएस से जानकारी मंगाई जाएगी। प्रकरण एंट्री को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।