बेमेतरा

बेमेतरा, 28 मार्च। सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ का 20वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के बाजार पारा स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में महोत्सव के सैकड़ो श्रद्धालु जुटे। गुरु सेवा राम एवं गुरुदेव हरगोपाल मस्ताना भिलाई के सानिध्य में महायज्ञ और भंडारा आयोजित हुआ। सुबह 11. 30 बजे बाबा बालक नाथ की विशेष पूजा अर्चना महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बाबा बालकनाथ मंडली भिलाई की ओर से दोपहर 12 बजे से भजन कीर्तन किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान बाबा बालकनाथ के भजन और जयकारा से माहौल भक्तिमय हो उठा। बाबा के भजन पर श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर झूम रहे थे । दोपहर 1 से 4 बजे आम लंगर हुआ, जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 4. 30 बजे पूर्णाहुति हवन हुआ।
इस अवसर पर लालचंद मोटवानी ,लालू संतवाणी, मनोज मंगवानी,संजय हिरानी , गणेश अग्रवाल , लाला शर्मा , सुखेन्द्र सलूजा सहित अन्य श्रद्धलुओं ने सेवाएं दी।