बेमेतरा

महिला मेट का सम्मान
10-Mar-2022 3:53 PM
महिला मेट का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मार्च।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  के अवसर पर 7 से 13 मार्च  तक महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें 9 मार्च  को महिला मेट को योजनातंर्गत उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया गया। 11 मार्च  को आजीविका आधारित व्यक्तिमूलक कार्यो से लाभान्वित महिला हितग्राही को सम्मानित किया किया जायेगा तथा 12 मार्च  को महिला श्रमिकों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर श्रमदान करते हुए तालाबों, झीलों एवं नालों आदि की साफ-सफाई का अभियान चलाया जायेगा।

महात्मा गांधी नरेगा के तहत आज बुधवार को जनपद पंचायत साजा अंतर्गत दम्यंती साहू, द्रौपति सतनामी, कौशिल्या साहू एवं जनपद पंचायत बेमेतरा से ज्योति शर्मा एवं पूजा वर्मा इस तरह जिले में कुल 5 महिला मेट को उनके विशिष्ट कार्य एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में अथक प्रयास के लिए राज्य स्तर से वचुर्वल विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मंत्री जी छ.ग.शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) एवं जिला पंचायत के मनरेगा महिला कर्मचारी तथा संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच उपस्थित थे। इस सम्मान से महिलाएं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है तथा उनके कार्य से अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है।


अन्य पोस्ट