बेमेतरा

विधायक छाबड़ा ने किया कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण
05-Mar-2022 8:13 PM
विधायक छाबड़ा ने किया कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 मार्च। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धौराभाठा में आयोजित तीन दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर सत्संग एवं लोकार्पण समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान विधायक निधि से निर्मित कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि सत्संग हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है।   ग्रामवासियों के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने कबीर सामुदायिक भवन के समीप किचन शेड निर्माण  हेतु 2 लाख रुपए घोषणा की।

इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,गुरु गोसाई देवशरण साहेब, सूर्यप्रकाश ,तुम्मन साहू ,अशोक पटेल,अजय ठाकुर,पूनाराम साहू सरपंच,टीकम साहू,कृष्णा साहू, भागवत साहू,ऋषि साहू, धनसिंग साहू,प्रेम साहू, रामायण साहू,किशुन साहू, चितेन्द्र दिवाकर, डोमनलाल साहू,ऋषि यादव,वसीम मुनीर,राजू साहू पार्षद,अतुल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट