बेमेतरा

बच्चों को लोक अदालत के महत्व की दी जानकारी
02-Mar-2022 2:44 PM
बच्चों को लोक अदालत के महत्व की दी जानकारी

गुरूकुल विद्यालय नवागढ़ में विधिक जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मार्च।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश नीति द्वारा गुरूकुल विद्यालय नवागढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को आगामी नेशनल लोक अदालत एवं अन्य उपयोगी कानून की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेशनल लोक अदालत का महत्व समझाते हुए राजीनामा योग्य दीवानी एवं फौजदारी मामलों में आपसी सुलह समझौते से न्यायालय राजीनामा करने के महत्व को बताया गया। इसके अतिरिक्त अभियान ‘आसरा’ ‘सचेत’ एवं ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ के बारे में जानकारी दी।

विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता शबीना खान द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरूक किया। अधिवक्ता सलमा शरीफ द्वारा छात्र छात्राओं को मोटरयान अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974, वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम 1981 के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सचेत अभियान के तहत उपभोक्ता के अधिकार के प्रति जागरूक कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल संचालक राजेश दीवान, डायरेक्टर मेघा दीवान एवं प्राचार्य एवं शिकक्षगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट