बस्तर

जगदलपुर, 8 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल ने आज मनवा नवा नार के तहत चयनित ग्रामों में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। आज कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जगदलपुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम, तोकापाल के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री तेंदूलकर सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान इन ग्रामों में शिक्षा, सुपोषण के साथ ही ग्रामीण विकास हेतु किए गए कार्यों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि जिले के नक्सल संवेदनशील गांवों में विकास कार्यों को गति देने के लिए मनवा नवा नार योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत स्वयं कलेक्टर श्री बंसल इन ग्रामों का भ्रमण करने के साथ ही रात्रि विश्राम भी करते हैं। रात्रि विश्राम के दौरान यहां के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास के लिए उनकी आकांक्षाओं को जानकर विकास कार्यों की रुपरेखा तय करने के साथ ही इसके क्रियान्वयन की स्वयं निगरानी भी करते हैं। कलेक्टर ने इसके तहत अब तक दरभा विकासखण्ड के मादरकोंटा और कोलेंग, जगदलपुर विकासखण्ड के तिरिया में रात्रिविश्राम कर चुके हैं।
मादरकोंटा के ग्रामीणों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आ रही परेशानियों से कलेक्टर को अवगत कराया था, जिस पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे। आज समीक्षा के दौरान दस्तावेजों के अभाव में जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या से कलेक्टर श्री बंसल को अवगत कराने पर दो सप्ताह के भीतर विशेष ग्राम सभा आयोजित कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
इन क्षेत्रों में शालात्यागी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित करने के करने के लिए सराहना की। दरभा विकासखण्ड के चिड़पाल के गंभीर रुप से कुपोषित 22 बच्चों को दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार की सहायता से सुपोषित करने पर भी प्रशंसा की। कलेक्टर ने कोलेंग क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को दिए। इसके साथ ही तिरिया में उपलब्ध कराए गए एंबुंलेंस के लिए वाहन चालक का प्रबंध करने, कोटवार की नियुक्ति करने, हाट-बाजार क्लीनिक को मॉडल बनाने तथा मोबाईल नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंच की मांग पर सीसी सडक़ का निर्माण विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से करने के निर्देश दिए।