बस्तर
राज्यपाल को भेंट की जाएगी धुरवा समाज की पहचान बंदी पाटा साड़ी
09-Feb-2021 9:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 09 फरवरी । राज्यपाल अनुसुईया उइके को बस्तर प्रवास के दौरान बंदी पाटा साड़ी भेंट की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुश्री उइके बुधवार को दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगी। वे यहां ‘भूमकाल दिवस’ पर आयोजित विभिन्न आमसभा में शामिल होंगी। राज्यपाल के प्रवास के दौरान तोकापाल ब्लॉक के कोयपाल निवासी बुनकर सोनाधर दास द्वारा बनायी गयी बस्तर की परम्परागत ‘बंदी पाटा’ साड़ी धुरवा समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा भेंट की जाएगी।
बंदी पाटा वस्त्र पनका समाज द्वारा तैयार किया जाता है। वर्तमान में ऐसे पारंपरिक वस्त्र संस्कृति विलुप्ती की कगार में है। इन परम्परागत वस्त्र संस्कृति का संरक्षण एवं विकास जिला हाथकरघा कार्यालय जगदलपुर के द्वारा किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे