बस्तर

कलेक्टर-एसपी को कोरोना टीका
09-Feb-2021 9:01 PM
  कलेक्टर-एसपी को कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 फरवरी।  कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज कोरोना टीका लगवाया। मंगलवार को दोपहर महारानी अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने टीका लगवाया।

कलेक्टर ने वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्होंने जिलावासियों को स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगाने और कोरोना को हराने की अपील की। उन्होंने यहां कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के लिए हस्ताक्षर भी किया।  डिप्टी कलेक्टर दिप्ती गौते ने भी इसी टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीका लगवाया। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता कर्मी के साथ ही अब राजस्व और पुलिस विभाग के फ्रंटलाईनर्स का टीकाकरण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट