बस्तर

अभिलेख संधारण, अभिलेखकोष के कार्यों में लाए गति
02-Feb-2021 9:12 PM
 अभिलेख संधारण, अभिलेखकोष के कार्यों में लाए गति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 02 फरवरी । कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर अभिलेख संधारण, अभिलेखकोष के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरण के निराकरण तथा राजस्व वसूली के संबंध में अनुभाग तथा तहसीलवार समीक्षा किए। कलेक्टर श्री बंसल ने तहसील कार्यालय की सपूर्णं व्यवस्थाओं को दूरूस्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री बंसल ने राजस्व विभाग से संबंधित बी-1 में मोबाईल और आधार नम्बर की एन्ट्री, भू-अर्जन के प्रकरणों, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षरित अभिलेख, नक्शा अद्यतन, बर्साती गांव का सर्वेक्षण, आबादी भूमि का पट्टा और बंदोबस्त त्रुटी सुधार के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर  जीआर मरकाम, एसडीएम तोकापाल  प्रवीण वर्मा, एसडीएम लोहण्डीगुड़ा नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम, आशीष कर्मा सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

कलेक्टर रजत बंसल ने अध्ययनरत छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में राजस्व अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर प्रमाण पत्र बनाने में देरी नहीं किया जाना चाहिए। इस संबंध में सभी तहसीलदार को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नोडल अधिकारी (स्कूलों के प्राचार्योंं) के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को तहसील में मंगवाने की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी से भी सतत सम्पर्क रखने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम  07782-223122 स्थापित किया गया है।


अन्य पोस्ट