बस्तर
वाहन लाइसेंस बनाने सैकड़ों का पंजीयन
02-Feb-2021 7:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 2 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का 15वा दिवस 1 फरवरी को सम्पन्न हुआ। निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रतिदिन की भांति शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने में स्टॉल लगाकर आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 38 लोगों का लर्निग लायसेंस बनाया गया। लायसेंस हेतु 30 लोगों का फार्म भरा गया एवं 500 लोगों का लायसेंस बनाने के लिए पंजीयन किया गया है। लर्निंग लायसेंस बनाने की प्रकिया लगातार जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त कुल 35 लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे