बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी। कालीपुर स्थित अटल आवास पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं को वार्डवासियों ने समस्याएं बताई। जिस पर जिलाध्यक्ष ने निगम आयुक्त को फोन लगाकर जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि तत्काल ऐसी व्यवस्था किया जाए, जिससे वार्डवासियों की समस्याओं का अंत हो।
शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय ने बताया कि अपने टीम के साथ वह कालीपुर स्थित अटल आवास पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। कार्यकर्ताओं ने अटल आवास क्षेत्र के नालियों और टूटे-फूटे नल कनेक्शन को दिखाते हुए बताया कि पिछले पार्षद और वर्तमान के पार्षद को लगातार शिकायत करते आए हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का निवारण नहीं हो पाया। चुनाव से पहले सभी समस्याओं को हल करने का वादा तो किया जाता है, लेकिन ऐसा लगता है कि चुनाव के बाद भूल जाते हैं। अटल आवास परिसर के अधिकतर मकानों के शौचालय के चेम्बर टूटे पड़े हैं तो कई चेम्बर चोक हो चुके हैं, जिसके कारण कई लोगों को मज़बूरी में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। नल कनेक्शन नालियों से होते हुए सीधे मकान में गया है और जग़ह-जग़ह पाइप कट फट गए हैं जिससे कारण नाली का पानी पाइप में चले जाता है और मज़बूरी में वहीं पानी पीना पड़ता है। वहीं रोड में कुछ बिजली खंभों में लाइटें खऱाब है और सफ़ाई के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है।
श्री पांडे ने तत्काल नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को फोन लगाकर जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि तत्काल ऐसी व्यवस्था किया जाए, जिससे वार्डवासियों की समस्याओं का अंत हो। उन्होंने नालियों की सफ़ाई, नल के टूटे पाइप की मरम्मत और शौचालय के चेम्बर को ठीक कराने के लिए नगर निगम के आयुक्त से आग्रह किया है।