बस्तर

बस्तर शांति दौड़ में अफसर-कर्मी, ग्रामीण दौड़े
31-Jan-2021 1:18 PM
बस्तर शांति दौड़ में अफसर-कर्मी, ग्रामीण दौड़े

शहीदों की स्मृति और समाज में शांति व स्वस्थ जीवन शैली पर जागरूकता लाने आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी।
आज 5 किमी ‘बस्तर शांति दौड़’ का आयोजन सुरक्षा बलों के शहीदों की स्मृति और समाज में शांति एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया। जिसमें अफसर-कर्मी, ग्रामीण दौड़े।
इस सामाजिक जागरूकता अभियान में कोविड -19 से बचाव हेतु इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु जागरूक किया गया एवं मेडिकल चेकअप कैम्प की भी व्यवस्था की गई।

यह शांति दौड़ एक गैर प्रतिस्पर्धा आयोजन था, जिसमें सीआरपीएफ, कोबरा, छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी रैंक और उनके परिवार नागरिक प्रशासन, वन विभाग, एनएमडीसी, एसबीआई और स्थानीय बस्तर के ग्रामीण शामिल हुए। ‘बस्तर शांति दौड़’ का आयोजन एपी सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज जगदलपुर द्वारा प्रकाश डी पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के मार्गदर्शन में एनएमडीसी नगरनार एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर के सहयोग से किया गया।

इस शांति दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशांत दास एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनएमडीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस शांति दौड़ में विशिष्ठ अतिथि बिनय कुमार सिंह एसबीआई क्षेत्राधिकारी भी शामिल हुए। इनके अतिरिक्त जिला बस्तर के अन्य शासकीय संस्थाओं से आये अतिथियों ने भी इस शांति दौड़ में भाग लिया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये। 

दौड़ में पी. सुन्दरराज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर, मोहम्मद शाहिद सीसीएफ, इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल सीईओ जिला पचायत बस्तर, डॉ. आरके चतुर्वेदी सीएमएचओ जिला बस्तर एवं शासकीय व्यक्तियों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए 300 धावकों ने भाग लिया। दौड़ के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा स्वल्पाहार का वितरण किया गया। 


अन्य पोस्ट