बस्तर

सडक़ सुरक्षा माह, जागरूक करने पाम्पलेट बांटे
29-Jan-2021 8:45 PM
 सडक़ सुरक्षा माह, जागरूक करने पाम्पलेट बांटे

जगदलपुर, 29 जनवरी । राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का बारहवाँ दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा रथ को ग्रामीण क्षेत्र के लोहण्डीगुड़ा बाजार में जाकर लोहण्डीगुड़ा पुलिस के साथ आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटा गया एवं वाहनों में स्टीगर चिपकाया गया।

इसके साथ ही लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारी एवं थाना लोहण्डीगुड़ा पुलिस के द्वारा आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही यातायात नियमों को पालन करने अपील किया गया। प्रतिदिन की भांति शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने में स्टॉल लगाकर आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कुल 43 लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट