बस्तर

जर्नलिज्म व ट्रायबल आर्ट्स की कक्षाएं अगले सत्र से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जनवरी। विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद की बैठक में लगातार संसदीय सचिव रेखचंद जैन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म व ट्रायबल आर्ट्स के विषयों को बस्तर विश्वविद्यालय में प्रारंभ करने प्रयासरत थे और इनके द्वारा कार्यपरिषद की बैठक में लगातार अपना पक्ष रख रहे थे। लगभग तीन बैठकों में इस विषय को शामिल करने के बाद अंतत: इन दोनों विषयों पर आज मुहर लगाई गई। जिससे अब बस्तर विश्वविद्यालय में आगामी सत्र से शालाएं प्रारंभ होगी।
कार्यपरिषद की बैठक में 3 नवंबर 2020 को डिप्लोमा , पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म व ट्रायबल आर्ट्स प्रारंभ करने के लिए कार्यपरिषद की बैठक में जोरदार तरीके से उठाया था। कार्यपरिषद की 23 नवम्बर को इसके लिए कमेटी गठित किया गया था जिसके द्वारा 24 नवम्बर को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया था, जिसके आधार पर कार्यपरिषद 29 जनवरी की बैठक में प्रस्ताव लाया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
संसदीय सचिव व कार्यपरिषद सदस्य रेखचंद जैन ने कहा कि उपर वर्णित दोनों विषयों के पाठ्यक्रम आगामी सत्र से प्रारंभ होने से बस्तर के लोगों को फायदा मिलेगा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में यह मिल का पत्थर साबित होगा व आदिवासी संस्कृति से बस्तर के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों के लोगों को भी जानकारियां प्राप्त होगी।