बस्तर

राम मंदिर के लिए सुंदरकांड रामायण मंडली ने दिए 51 हजार
28-Jan-2021 9:12 PM
  राम मंदिर के लिए सुंदरकांड रामायण मंडली ने दिए 51 हजार

जगदलपुर, 28 जनवरी । अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के निर्माण में रामभक्तों द्वारा स्वेच्छा से दान तथा सहयेाग राशि दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सन् 1974 से संचालित सुंदरकांड रामायण मंडली शिव मंदिर वार्ड जगदलपुर के द्वारा 51 हजार रूपए निधि समर्पण के कार्यकर्ताओं को प्रदाय की गयी।

 इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक यज्ञसिंह, विभाग कार्यवाह हेमंत पांडे,  सचिन द्विवेदी, विभाग प्रचार प्रमुख राजनारायण आचार्य, विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अनिल अग्रवाल, विष्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष व अभियान प्रमुख जगदलपुर नगर तथा सुंदरकांड रामायण मंडली के  बनमाली पानीग्राही, विवके पांडे, रविन्द्र पांडे, निर्मल पानीग्राही, राजाराम उमरवैश्य,  बंशीधर उमरवैश्य, श्यामलाल उमरवैषय,  तुलसी कुंभकार,  रमेष पाढ़ी,  दीनमणी गुप्ता,  दिनेश पनिग्राही,  अनिल पाण्डेय , योगेश मंडन,  बसंत पंडा,  मुरली पानीग्राही, गजेन्द्र पानीग्राही, बंटी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर इस कार्य में लगे निधि समर्पण कार्यकर्ताओं का पुष्पहार से स्वागत किया गया।


अन्य पोस्ट