बस्तर

सीएम 25 को बड़े किलेपाल में
21-Jan-2021 9:14 PM
 सीएम 25 को बड़े किलेपाल में

  कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने पहुंचे चित्रकोट विधायक   

 जगदलपुर, 21 जनवरी । आगामी 25 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जो कि  चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के बास्तानार मुख्यालय अंतर्गत बड़े किलेपाल में होना है, जिसके कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लेने  चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम किलेपाल पहुँचे। इस दौरान  एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, थाना प्रभारी कोड़ेंनार सांतोष सिंह,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बास्तानार  चंद्रशेखर ठाकुर , सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर ,राजेन्द्र बघेल , सुंदर सोढ़ी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट