बस्तर

1 लाख से अधिक का गांजा जब्त, 2 बंदी
11-Jan-2021 9:38 PM
1 लाख से अधिक का  गांजा जब्त, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना में पुलिस ने 1 लाख से अधिक  रुपये का गांजा समेत एक बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया ।

 कोतवाली टीआई ऐमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक लाल काला  रंग की बाइक में सवार संदिग्ध सामान लेकर ओडि़सा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के  मार्दर्शन में पुलिस की एक टीम को आसना के पास रवाना किया गया। इसके बाद पुलिस ने मुख्यमार्ग में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओडिशा की तरफ से आ रही एक बाइक सीजी 04 सिटी 7383 को रोका।

पुलिस ने बाइक में सवार दोनों युवकों से पूछताछ करने पर अपना नाम शरद कुमार सोनी (19) निवासी रायपुर व आनन्द कुमार (19) निवासी इलाहाबाद बताया, जिनके पास रखे सफेद रंग के बोरे की तलाशी ली। जिसमें से पुलिस ने 21.650 किलो ग्राम  गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों  को गिरफ्तार कर  एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।


अन्य पोस्ट