बस्तर

हत्या का आरोपी 24 घण्टे में बंदी
11-Jan-2021 9:31 PM
हत्या का आरोपी  24 घण्टे में बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तोंगपाल, 11 जनवरी। हत्या के आरोपी को तोंगपाल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 10 जनवरी को प्रार्थी द्वारा थाना तोंगपाल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि सुकमा जिला के थाना तोंगपाल के अंतर्गत ग्राम चिड़पाल के पेरमापारा में 9 जनवरी की रात में ग्राम के पुजारी सोमाराम नाग (65 वर्ष) पेरमापारा चिड़पाल की हत्या हो गई।  रिपोर्ट पर अपराध  दर्ज कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों  से दिशा निर्देश प्राप्त कर तोंगपाल पुलिस ने आरोपी राजू राम मरकाम जो कि हत्या करने के बाद बाहर भागने के फिराक में था, उससे पहले ही धर दबोचा तथा  घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

पुलिस ने बताया कि गांव के ही राजू राम मरकाम 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा चिड़पाल ने इसलिए कर दी क्योंकि कुछ साल पहले आरोपी की मां की तबियत खराब हुई थी जिसकी झाडफ़ूक ग्राम पुजारी से कराई  गई थी, लेकिन उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई थी व आरोपी की मां की मृत्यु हो गई थी, तब से आरोपी ने अपने मन में ग्राम पुजारी की हत्या करने की सोच रखी थी तथा घटना के दिन आरोपी ने प्लान कर ग्राम पुजारी को रात में अपने भाई के बेटी की झाडफ़ूक कराना है बोलकर अपने साथ ले जाते समय रास्ते में टंगिया से मारकर हत्या कर दी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप , सउनि दुलेश्वर मानिकपुरी , आसमन माझी , शिशुपाल उसेण्डी , अजय यादव एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट