बस्तर

गाली गलौज, तोडफ़ोड़, एक बंदी, कई फरार
07-Jan-2021 9:07 PM
गाली गलौज, तोडफ़ोड़,  एक बंदी, कई फरार

जगदलपुर, 7 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने शहर में घूम-घूमकर बेवजह गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा, तोडफ़ोड़ और लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली उप निरीक्षक पीयूष बघेल ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि अमरीश सिंह राजपूत नामक एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर में घूम घूमकर बेवजह लोगों से गाली गलौच कर रहा है। इसके साथ ही वह और उसके साथी जबरन लोगों से लड़ाई झगड़ा करने के बाद मारपीट भी कर रहे हैं। वहीं इन लोगों द्वारा कई स्थानों में तोडफ़ोड़ कर बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। शिकायत मिलने के तुरंत बाद  पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी अमरीश सिंह राजपूत (46) निवासी दीनदयाल उपाध्याय वार्ड निवासी को गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में शहर के विभिन्न हिस्सों में दबिश दे रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही पुलिस आरोपी के फरार साथी गणेश सोनी तथा अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए उनके तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट