बस्तर

कोरोना टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सकों का भी होगा पंजीयन
07-Jan-2021 8:44 PM
 कोरोना टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सकों का भी होगा पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 जनवरी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार  बस्तर जिले में प्रथम चरण के कोविड टीकाकारण हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त जिले में अपनी सेवायें दे रहे निजी चिकित्सकों का भी पंजीयन होगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई अन्य परिचय पत्र की आवश्यकता होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सूची तैयार कर दी गई है और यदि कोई निजी चिकित्सक छूट गए हैं तो वे अपना रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 8 जनवरी तक बस्तर जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किए जाएंगे। कोविड टीकाकरण के लिए ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं होने के कारण पंजीयन नहीं होने पर प्रथम चरण टीकाकरण से वंचित रहना पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं निजी चिकित्सकों से निर्धारित तिथि के भीतर अपना पंजीयन कर टीकाकरण कार्य में सहयोग की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट