बस्तर
मंत्री केदार कश्यप ने दिलाया ठोस कार्रवाई का आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 नवंबर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ रायपुर (छत्तीसगढ़) के बस्तर जिलाध्यक्ष कृष्णा बघेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से उनके निवास फरसागुड़ा में भेंट कर बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक (शिक्षा) राकेश पांडे की कार्यशैली, व्यवहार और शिक्षकों के प्रति अमानवीय व तानाशाही रवैये की जानकारी पुन: दी।
जिलाध्यक्ष श्री बघेल ने मंत्री को अवगत कराया कि पूर्व में भी नवा रायपुर में हमारे प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा आपको बताया गया था कि संयुक्त संचालक (शिक्षा) राकेश पांडे शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। पूरे बस्तर संभाग में उनके प्रति गहरा असंतोष है। यदि उन्हें शीघ्र नहीं हटाया गया तो शिक्षकों में आक्रोश और बढ़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर संभाग 7 नवम्बर को संभागव्यापी तालाबंदी और जगदलपुर में विशाल आक्रोश रैली के आयोजन के लिए बाध्य हैं। यदि समय रहते विभागीय कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ आंदोलन की राह अपनाएगा, जिसकी सूचना पूर्व में ही सभी संगठनों द्वारा दी जा चुकी है।
मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जो अधिकारी शिक्षकों का अपमान करते हैं और उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं, वे किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। राज्य सरकार शिक्षकों के सम्मान और मर्यादा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मंत्री ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री शंभूनाथ नाग, संभागीय संगठन मंत्री माया वैद्य, जिला सचिव फरसूराम ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष सोमरू राम बघेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


