बस्तर

विकसित बस्तर की दिशा में कृषि व आनुषांगिक सेक्टरों की अहम भूमिका -शहला निगार
31-Oct-2025 3:53 PM
विकसित बस्तर की दिशा में कृषि व आनुषांगिक सेक्टरों की अहम भूमिका -शहला निगार

जगदलपुर, 31 अक्टूबर। विकसित बस्तर की परिकल्पना को साकार करने हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने कहा कि बस्तर के विकास में कृषि एवं इससे जुड़े सेक्टरों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने धान के रकबे में कमी लाकर मिलेट्स, दलहन-तिलहन और मसाला फसलों को बढ़ावा देने पर बल दिया।

आयुक्त ने महिला व अनुसूचित वर्ग के किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने जैविक खेती, कॉफी और ऑयल पाम की खेती को प्रोत्साहन देने की बात कही।

शहला निगार ने कहा कि बस्तर की भूमि जैविक खेती और नेचुरल फार्मिंग के लिए उपयुक्त है। उन्होंने ऑयल पाम क्लस्टर विकसित कर भविष्य में पाम ऑयल प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित करने की योजना बताई।

रबी सीजन के लिए उन्होंने दलहन व तिलहन फसलों, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज-खाद उपलब्धता, और सिंचाई साधन विस्तार की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए।

बैठक में कमिश्नर डोमन सिंह सहित बस्तर संभाग के कलेक्टर, कृषि व संबंधित विभागों के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट