बस्तर

झाडिय़ों में मिले नवजात की मौत
30-Oct-2025 9:52 PM
झाडिय़ों में मिले नवजात की मौत

48 घंटे मौत से जंग लडऩे के बाद हारी जिंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में विगत 2 दिनों से जिंदगी से जंग लड़ रहे मासूम की मौत हो गई। डॉक्टरों ने नवजात के शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

ज्ञात हो कि 2 दिन पहले मेडिकल कॉलेज के आगे माता रुक्मिणी आश्रम के जंगल मे एक नवजात बच्चा पाया गया, जिसके बाद बच्चें को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, वहीं बच्चे को वहां पर छोडक़र जाने वाली उसकी माँ की तलाश की जा रही थी।

 नवजात की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे मेकाज के एनआईसीयू में भर्ती किया गया था, जहाँ 2 दिनों तक मौत से लड़ रहे नवजात ने भी हिम्मत हार दी और उसकी मौत हो गई। नवजात को बरामद करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि  वे लोग माता रुक्मिणी आश्रम के पीछे जंगल मे मवेशी चराने के लिए गए हुए थे कि अचानक से बच्चे के रोने का आवाज सुनाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्ची को बरामद करने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुँचाया।

 इस घटना के बाद से पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बच्चे की माँ की खोजबीन शुरू कर दी है, वहीं नवजात ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया।


अन्य पोस्ट