बस्तर
देर रात अस्पताल में हंगामा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,30 अक्टूबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार में बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में 3 युवक घायल हो गए, जिन्हें मेकाज लाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। पुलिस ने मामले को शांत कराया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिनेश दास मानिकपुरी (20 वर्ष) दंतेश्वरी वार्ड अपने 2 अन्य दोस्त जिसमें संदीप राय व जय कश्यप के साथ डिनेश की मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुधवार सुबह 10 बजे निकले थे।
रात को परिजनों को सूचना मिली कि डिनेश की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें तीनों घायल हो गए हंै, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। यहां उपचार के दौरान डिनेश की मौत हो गई, वहीं इस घटना में घायल अन्य दो युवक द्वारा परिजनों को सही जवाब नहीं देने के कारण परिजनों में गुस्सा देखा गया और देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया।
मेकाज में जमकर हंगामा भी हुआ। इस घटना की जानकारी वार्ड के स्टाफ ने अस्पताल चौकी को दी। जहां देर रात को मामला शांत कराया गया। घटना के बाद गुरुवार की सुबह शव का पीएम करवाया गया।
मृतक के परिजनों का कहना था कि डिनेश 11वीं का छात्र था, जो बस्तर हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा था, इसके अलावा जिन लोगों के साथ घूमने के लिए गया था, उनसे कुछ दिन पहले ही दोस्ती हुई थी। फिलहाल परिजन देर रात होने के कारण घटनास्थल नहीं गए थे, लेकिन सुबह मौके पर पहुँचे, जहाँ युवकों की बाइक को पीछे से ठोकर मारने के साथ ही टायर के निशान भी देखे गए है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


