बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 अक्टूबर। बस्तर जिले क ी नगरनार पुलिस ने 46.375 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा ओडिशा से गांजा लोड कर मेरठ (उत्तर प्रदेश) ले जाया जा रहा था।
पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका, एनएच-63 के पास गुरुवार को नाकाबंदी की। इस दौरान हुंडई सेंट्रो कार (यूके-08-टी-6189) को रोककर तलाशी लेने पर पीछे की सीट के नीचे, वाहन के नीचे बने गुप्त चैंबर और बैक लाइट के अंदर गांजा के छोटे-छोटे 60 पैकेट छिपाकर रखे मिले।
गिरफ्तार आरोपी में मोहम्मद शोएब निवासी जिला बिजनौर (उ. प्र.) और मुर्शीद निवासी जिला मेरठ (उ. प्र.)हैं।
जब्त सामान में 46.375 किग्रा गांजा — कीमत लगभग 4,60,000, हुंडई सेंट्रो कार — 3,00,000, 2 मोबाइल — 10,000 रु., नगद 2,100 कुल जब्ती — 7,72,100 रु. है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरनार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि सरहदी क्षेत्रों से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने अभियान निरंतर जारी रहेगा।


