बस्तर

बस्तर के 394 तीर्थ यात्री 18-25 नवंबर तक करेंगे यात्रा
30-Oct-2025 10:30 AM
बस्तर के 394 तीर्थ यात्री 18-25  नवंबर तक करेंगे यात्रा

जगदलपुर 29 अक्टूबर।  समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत बस्तर जिले के 394 तीर्थ यात्रियों  को 18 से 25 नवंबर तक की तिथि में तिरुपति, मदुरै और रामेश्वरम का दर्शन यात्रा करवाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा का प्रारंभ रायपुर से किया जाएगा। इस तिथि में दंतेवाड़ा (132), बीजापुर (129)और सुकमा (125) जिले के यात्री भी शामिल होंगे ।

 


अन्य पोस्ट