बस्तर
जगदलपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा जगदलपुर के 4 केंद्रों काकतीय पीजी कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में होगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। मेटल डिटेक्टर से जांच और पहचान पत्र सत्यापन अनिवार्य रहेगा। हल्के कपड़े, चप्पल पहनना अनिवार्य है, जबकि जूते, मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, गहने आदि प्रतिबंधित रहेंगे। जिनके प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है, उन्हें 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना होगा।
परीक्षा संचालन हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदनी साहू, समन्वयक डॉ. अनिल श्रीवास्तव, और सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिंह ठाकुर नियुक्त किए गए हैं।


