बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 अक्टूबर। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने सभी विभागों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में निर्माण कार्यों व हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कमिश्नर ने नगरीय क्षेत्रों में कांजी हाउस के सक्रिय संचालन, स्कूलों में जनभागीदारी से न्यौता भोज आयोजन, तथा लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर बल दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने दो आंखों में मोतियाबिंद पीडि़तों को पहले प्राथमिकता देने और आयुष्मान कार्ड शिविरों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रजत महोत्सव आयोजन में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी, जल जीवन मिशन और मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में संभागीय अधिकारी, सीएफ बस्तर आलोक तिवारी, डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, गीता रायस्त व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


