बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अक्टूबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद पार्क स्थित स्केटिंग ग्राउंड में शनिवार रात एक युवक पर तीन युवकों ने पुराने विवाद के चलते हमला कर दिया। घटना में युवक घायल हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी साहिल साव ने पुलिस को बताया कि वह 25 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे अपने शहीद पार्क स्थित दुकान से सैंडविच लेकर स्केटिंग ग्राउंड गया था। वहां पहले से बैठे सानू उर्फ मोहित त्रिपाठी, अर्जुन राव और अनिल राव से उसने सामान्य तौर पर ‘क्या हुआ भाई’ कहा, जिस पर तीनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा और तीनों ने मिलकर साहिल साव की पिटाई कर दी।
इस दौरान एक आरोपी ने धारदार चाकू से वार करने की कोशिश की। हमले में साहिल को सिर पर चोट आई। घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों सानू उर्फ मोहित त्रिपाठी, अर्जुन राव और अनिल राव को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद एक धारदार चाकू को उनके कब्जे से बरामद कर जब्त किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले और मारपीट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है।


