बस्तर
एमपीएम अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने दिया स्वच्छता का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 अक्टूबर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत एमपीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ ने रविवार को गुरु गोविंद सिंह एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में काफी संख्या में अस्पताल के सदस्य शामिल हुए और स्थानीय नागरिकों को सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद श्यामसुंदर बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। पार्षद संग्राम सिंह राणा ने इस सराहनीय पहल के लिए एमपीएम हॉस्पिटल के निदेशक फादर टॉम को सम्मानित किया।
राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा एमपीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ ने स्वच्छता का जो संदेश समाज में दिया है, वह वास्तव में प्रेरणादायक उदाहरण है। मैं फादर टॉम और पूरे अस्पताल परिवार को इस उत्कृष्ट पहल के लिए बधाई देता हूं।
अस्पताल के निदेशक फादर टॉम ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
इस अवसर पर एमपीएम हॉस्पिटल परिवार के साथ-साथ वार्डवासी गोपाल पटेल, नंदलाल, सुरेश कश्यप सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


