बस्तर
जगदलपुर, 25 अक्टूबर। बस्तर पुलिस ने गुंडागर्दी और अश्लील हरकत करते हुए धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज कश्यप निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू भी जब्त किया गया है।
थाना बोधघाट में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सूरज कश्यप पिछले 2-3 माह से नशे की हालत में पीडि़ता के घर आकर अश्लील हरकतें और गाली-गलौज करता था।
23 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे आरोपी ने फिर से नशे में आकर पीडि़ता के साथ अश्लील हरकत की और गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से हमला कर दिया।पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया।


