बस्तर
घटना के लिए नक्सली और पूर्व सत्ताधारी दल जिम्मेदार- बस्तर सांसद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 अक्टूबर। नारायणपुर जिले के डुंगा गांव में दो दिन पहले हुए फूड पॉइजनिंग के मामले में, जिसमें पांच लोगों की मौत और करीब 25 ग्रामीण बीमार हो गए थे, अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस घटना पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस स्थिति के लिए नक्सली और पूर्व सत्ताधारी दल जिम्मेदार हैं।
सांसद कश्यप ने कहा कि सत्ता में रहते हुए पूर्व की सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए। वहीं, नक्सलियों ने भी विकास कार्यों में बाधाएं डालीं, जिसके कारण ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी लगने के बाद से वे लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रभावित लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
इससे पहले, डुंगा गांव में आयोजित एक मृत्यु भोज के दौरान भोजन करने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के कारणों की पुष्टि फॉरेंसिक और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।


