बस्तर

नए किसानों के पंजीयन पर जोर, धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा
24-Oct-2025 9:10 PM
नए किसानों के पंजीयन पर जोर, धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा

जगदलपुर, 24 अक्टूबर । कलेक्टर हरिस एस. की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने किसान पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने और नए किसानों के पंजीयन पर जोर दिया। उपार्जन केंद्रों पर नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, साफ-सफाई, पेयजल व बिजली जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

धान खरीदी के लिए बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता और टोकन व्यवस्था (30 फीसदी समितियों से, 70 फीसदी ऐप से) लागू की जाएगी। परिवहन पर निगरानी बढ़ाने और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, बैंक व सहकारी समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट