बस्तर

बिना पुनर्वास के बेघर किए गए 34 परिवार, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
14-Oct-2025 10:25 PM
बिना पुनर्वास के बेघर किए गए 34 परिवार, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 अक्टूबर। संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 में रेलवे प्रशासन की कार्रवाई से 34 परिवारों के मकान तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रभावित परिवारों का आरोप है कि बिना किसी पुनर्वास या विस्थापन योजना के अचानक की गई इस कार्रवाई से वे बेघर हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पीडि़त परिवारों का साथ देते हुए नगर निगम के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

 कांग्रेस ने लगाया आरोप

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों से छत छीन रही है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कहते थे हर गरीब को छत देंगे, लेकिन यहां तो गरीबों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार के समय 34 परिवारों को बेघर करना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। कांग्रेस इन परिवारों के साथ है और यदि पुनर्वास की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो प्रदर्शन जारी रहेगा।

पार्षद का बयान

वार्ड पार्षद कोमल सेना ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा कई मकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ा जा रहा है, जबकि इन परिवारों ने वर्षों से जल, बिजली और करों का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक आवास, भोजन और आवश्यक सहायता की व्यवस्था के यह कार्रवाई ‘मानवाधिकार और न्याय के सिद्धांतों के विपरीत’ है।

नेता प्रतिपक्ष की मांग

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की मांगें जायज हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि या तो तत्काल वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाए या पुनर्वास नीति लागू की जाए।

पीडि़त परिवारों की स्थिति

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिन परिवारों के मकान तोड़े जा चुके हैं वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्रशासन ने अभी तक कोई अस्थायी व्यवस्था नहीं की है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षदगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में प्रभावित परिवार मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट