बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर जिला बस्तर के निर्देशन में शासकीय महिला दंतेश्वरी कॉलेज जगदलपुर में सशक्त नारी, सशक्त समाज विषय पर एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गोविंद नारायण जांगड़े एवं सचिव सुश्री अंकिता कश्यप के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं व महिलाओं को महिला अधिकारों, आर्थिक स्वावलंबन, शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य तथा जागरूकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में विशेष रूप से महिला सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित प्रमुख कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीडऩ से संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के तहत महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मनिर्भरता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने, आत्मविश्वास बढ़ाने तथा समाज में सजग नागरिक के रूप में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया, प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य एवं संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में कार्य करने का संकल्प भी लिया।
कॉलेज के प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने की आवश्यकता पर बल दिया।


