बस्तर

दीपावली पर ओडिशा से आए कुम्हार परिवार, जगदलपुर में बेच रहे हैं मिट्टी के दीये
14-Oct-2025 3:19 PM
दीपावली पर ओडिशा से आए कुम्हार परिवार, जगदलपुर में बेच रहे हैं मिट्टी के दीये

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 14 अक्टूबर।
दीपावली पर्व को देखते हुए जगदलपुर बाजार में ओडिशा के डाबूगांव और उमरकोट क्षेत्र से आए लगभग 30 से 40 परिवार अपने बनाए हुए दीये बिक्री के लिए लाए हैं।

डाबूगांव के कारीगर सत्यकुमार ने बताया कि दीपावली के लिए दीये बनाने का काम उन्होंने करीब दो महीने पहले शुरू कर दिया था, ताकि समय पर पर्याप्त मात्रा में तैयार किए जा सकें। उनके अनुसार इस कार्य में घर के सभी सदस्य मिलकर हिस्सा लेते हैं।

उन्होंने बताया कि साधारण मिट्टी के दीयों के अलावा आरती के दीए, गणेश आकृति और कछुए के आकार के गुल्लक भी बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 70 से 80 रुपये तक रखी गई है। सत्यकुमार का कहना है कि वे कई वर्षों से जगदलपुर आकर अपने परिवार के साथ रहकर दीए बेचते हैं।


अन्य पोस्ट