बस्तर

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जांच
12-Oct-2025 11:00 PM
ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अक्टूबर। शहर के एक शादीशुदा युवक ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते करकापाल व लामनी के बीच पटरी पर कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी रेलवे विभाग ने बोधघाट पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि निर्मल विद्यालय के पीछे गिल गली में रहने वाला नवजीत हलधर रविवार की सुबह अपने घर से अपनी स्कूटी लेकर काम से निकला हुआ था। दोपहर 12 बजे के लगभग परिजनों को सूचना मिली कि नवजीत ने अपनी स्कूटी को सडक़ पर खड़ा करके लामनी और करकापाल के बीच रेलवे पटरी  पर मालगाड़ी के सामने कूद गया।  इस हादसे में नवजीत के दोनों हाथ कट कर अलग हो गया, साथ ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि मृतक माँ दुर्गा स्टील फर्नीचर के नाम से संचालित करते था, वहीं मृतक के दो बच्चे भी हैं। सूत्रों के अनुसार घर में किसी बात को लेकर कुछ परेशानी चल रही थी, जिसके कारण नवजीत कुछ टेंशन में चल रहा है, फिलहाल शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

इसके अलावा 2 दिन पहले परपा थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने इसी तरह ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया था, मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट