बस्तर

नक्सलियों की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद कर नष्ट, 6 संदेही गिरफ्तार
11-Oct-2025 11:15 PM
नक्सलियों की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद कर नष्ट, 6 संदेही गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार रोड पर पुलिस बल ने आईईडी बरामद कर नष्ट किया। इस दौरान 5 पुरुष और 1 महिला सहित कुल 6 संदेही व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन ने बताया कि 10 अक्टूबर को मंगनार रोड के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। मुखबिर की जानकारी पर थाना बारसूर, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। पुलिस के अनुसार जवानों को देखकर कुछ लोग छिपने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी में अनिल उर्फ कचनू सलाम निवासी नेण्डु वाया, थाना मर्दापाल, जिला कोंडागांव।  यह पूर्व में कई घटनाओं में शामिल रहा है, जिनमें डूडमा नाला के पास आईईडी लगाना, गुफापारा निवासी सामनाथ कश्यप की हत्या (दिसंबर 2024), ग्राम तोड़मा जंगल में बामन कश्यप व अनिशराम की हत्या (2025), तेंदूपत्ता बोरी जलाना (2023), टावर जलाना (2024), मंगनार रोड पर आईईडी विस्फोट (2023) और पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (2019) शामिल हैं।

अन्य आरोपी में जमुना उर्फ जयमती मंडावी पदनार, थाना बारसूर, जिला बीजापुर, सन्नु राम कश्यप  निवासी कहचेनार पटेलपारा, थाना मालेवाही, जिला बस्तर, मनीष कश्यप कहचेनार नयापारा, थाना मालेवाही, जिला बस्तर, हरि राम कश्यप कहचेनार कालेपारा, थाना मालेवाही, जिला बस्तर, सुलाराम कश्यप**, 22 वर्ष, निवासी कहचेनार पटेलपारा, थाना मालेवाही, जिला बस्तर है।

 बरामद सामग्री में 5 किलोग्राम का प्रेशर आईईडी (जिंदा) फावड़ा, सबल एवं अन्य सामग्री है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मंगनार रोड पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया गया था।

 बरामद आईईडी को मौके पर नष्ट कर दिया गया।


अन्य पोस्ट