बस्तर

बिजली बिल वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल
08-Oct-2025 10:24 PM
बिजली बिल वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अक्टूबर।
प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गीदम रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर अपना ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने साय सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि लगातार बढ़ती बिजली दरों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। बिजली बिल में की गई भारी बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की गई।

इस घेराव कार्यक्रम में पूर्व महापौर, प्रदेश, जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, पोलिंग बूथ अध्यक्ष, सेवा दल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई समेत अन्य प्रकोष्ठों और विभागों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान है। लगातार बिजली बिल की बढ़ोतरी से भी, वहीं कांग्रेस के बिजली बिल हॉफ योजना को भी बंद कर दिया गया। कांग्रेस जनता की आवाज उठाने के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी।


अन्य पोस्ट