बस्तर

हर वार्ड स्वच्छ, सुंदर और सक्रिय सहभागिता वाला बने, यही हमारा लक्ष्य-संजय पाण्डे
08-Oct-2025 10:18 PM
हर वार्ड स्वच्छ, सुंदर और सक्रिय सहभागिता वाला बने, यही हमारा लक्ष्य-संजय पाण्डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 अक्टूबर । नगर पालिका निगम, जगदलपुर में आज  महापौर, महापौर परिषद के सदस्य, नगर आयुक्त एवं नगर निगम की टीम की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था, जनजागरूकता और नागरिक सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान आईईसी टीम ने जनजागरूकता कार्यक्रम के लिए 12 वार्डों का चयन किया, जहां नागरिकों को कचरा पृथक्करण, घर-घर कचरा संग्रहण और स्वच्छ भारत मिशन से जोडऩे हेतु प्रेरित किया जाएगा,जहाँ स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन से जुड़े अभियान चलाए जाएंगे। इन वार्डों में नागरिकों को घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा पृथक्करण, स्वच्छ भारत मिशन और निगम के कार्यों में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।

विदित हो कि महापौर ने इंदौर तथा देश के कई शहरों में कार्य कर रहे ‘सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट’ टीम से लगातार बात कर जगदलपुर शहर में उन्हें कार्य करने हेतु उनसे चर्चा की। उन्हें जगदलपुर में आने और जगदलपुर के अनुसार प्लान बनाकर सहयोग करने का निवेदन किया था। यह टीम के द्वारा जगदलपुर में स्थित एमआरएफ एवं एमआरसी सेंटर में भी कार्य किया जाता है। इसी टीम के द्वारा इंदौर शहर को लगातार देश में सातवीं बार क्लीन सिटी का पुरस्कार जीतने में प्रभावी भूमिका निभाई है।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि शहर की स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब हर घर और हर गली में स्वच्छता की भावना जगेगी, तभी जगदलपुर वास्तव में स्वच्छ और सुंदर बनेगा।

वहीं नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने भी सभी टीमों को कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि आईईसी टीम द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन और पोस्टर अभियान के साथ-साथ स्कूलों में चित्रकला, क्विज़ जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। महिला स्व-सहायता समूह, एनजीओ और आरडब्ल्यूए के माध्यम से भी नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाएगा। ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ जैसे जनसंदेशों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुँचाने की योजना बनाई गई है।

निगम का विशेष फोकस नागरिकों में व्यवहार परिवर्तन लाने पर रहेगा। इसके तहत लोगों को गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण सिखाया जाएगा, खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाएगा और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जनअभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्वच्छता को स्वास्थ्य और सम्मान से जोड़ते हुए जनता को जागरूक किया जाएगा।

नगर निगम की वेबसाइट, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी स्वच्छता से जुड़ी पोस्ट और जनसंवाद को बढ़ावा दिया जाएगा। समुदाय स्तर पर मोहल्ला समितियाँ, स्वच्छता दूत और वॉलंटियर्स बनाए जाएंगे। नागरिकों को स्वच्छता ऐप के माध्यम से शिकायतें और सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

निगम की योजना है कि शहर में ‘सफाई मित्र सम्मान समारोह’ और वार्ड स्तर की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँ, जिनमें सबसे स्वच्छ वार्ड, सबसे साफ स्कूल जैसे पुरस्कार दिए जाएँगे। इन प्रयासों के माध्यम से जगदलपुर को ओडीएफ, कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) और स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

जगदलपुर नगर निगम ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले महीनों में स्वच्छता की गूंज हर वार्ड में सुनाई देगी, हर वार्ड स्वच्छ, हर नागरिक सक्रिय होगा।

आज इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर खेमसिंग देवांगन, निर्मल पाणिग्रही,लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, राणा घोष, संजय विश्वकर्मा, उमा मिश्रा,पितामह नायक, आयुक्त प्रवीण वर्मा,हेमन्त श्रीवास, दामोदर,शक्तिवेल सहित सृष्टि के विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट