बस्तर
डेढ़ माह पहले बारिश ने बस्तर में मचाई थी तबाही, हालत जस की तस
08-Oct-2025 9:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अक्टूबर। एक से डेढ़ माह पहले हुई बारिश ने बस्तर में बहुत ही तबाही मचाई, और इस तबाही को देखना हो तो आपको बस्तर के राष्ट्रीय राजमार्ग- 63 आना होगा। बरसात के दिनों में यह सडक़ पूरी तरह से डूब चुकी थी गाडिय़ों की आवाजाही पूरी तरह बंद थी, इतने दिनों बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।
सडक़ के एक किनारे लगभग 1 से 2 फीट गहरा हो गया है और सडक़ के किनारे की मिट्टी बहकर पास के खेतों में चली गई है। यातायात पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए गड्ढे के दोनों और बैरिकेड लगाए हुए हैं ताकि लोग यहां से गुजरते वक्त सावधान हो जाएं। इस मार्ग पर सवारी गाड़ी के अलावा भारी वाहन भी गुजरती है। राष्ट्रीय राजमार्ग के विभाग के अधिकारियों को शायद किसी हादसे का इंतजार है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


