बस्तर

मावली विदाई के साथ बस्तर दशहरा का समापन
07-Oct-2025 10:54 PM
मावली विदाई के साथ बस्तर दशहरा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 अक्टूबर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व मंगलवार 7 अक्टूबर को अपने अंतिम और सबसे भावुक चरण में प्रवेश किया। इस दिन 75 दिनों तक चले इस महापर्व का समापन मावली विदाई की ऐतिहासिक रस्म के साथ हुआ।

हज़ारों भक्तों की भीड़ मंगलवार को दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आई। यहां से जिया डेरा के रास्ते श्रद्धालुओं ने माई जी की डोली का स्वागत किया, फिर यहां से दंतेवाड़ा की आराध्य देवी माता मावली की डोली को ससम्मान विदा किया गया।

यह रस्म केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन है, जहाँ बस्तर राज परिवार के सदस्य और समस्त बस्तरवासी अपनी ‘माई जी’ को अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देकर विदाई दिया।


अन्य पोस्ट