बस्तर

सडक़ बदहाल, जगह-जगह गड्ढे और कीचड़
05-Oct-2025 9:44 PM
 सडक़ बदहाल, जगह-जगह गड्ढे और कीचड़

जल्द भेजा जाएगा सडक़ मरम्मत का प्रस्ताव- महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 अक्टूबर। नगर पालिक निगम के महापौर संजय पांडे ने रविवार को लोकमान्य तिलक वार्ड, धरमपुरा का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के कारण क्षेत्र की मुख्य सडक़ों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ से स्थानीय निवासियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रवासियों ने महापौर को अपनी समस्याएं बताईं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से ही हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता (ईई) एम के सोम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ईई राजीव बत्रा को फोन लगाया। महापौर संजय पाण्डे ने सडक़ की शीघ्र मरम्मत करने और मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार कर जल्द शासन को भेजने के लिए कहा।

महापौर संजय पांडे ने कहा -नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों के चलते यदि नागरिकों को असुविधा हो रही है, तो संबंधित विभागों को तुरंत जिम्मेदारी निभानी होगी। अधिकारियों से कहा कि सडक़ मरम्मत का कार्य बिना देरी शुरू किया जाए और जल्द से जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाए ताकि धरमपुरा के लोगों को राहत मिल सके।

महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर सडक़ निर्माण और मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। स्थानीय लोगों ने महापौर के इस त्वरित हस्तक्षेप का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही सडक़ की स्थिति सुधरने से उन्हें राहत मिलेगी।

इस दौरान वार्ड पार्षद संतोष गौर, वार्डवासी वर्षा नागवंशी, वर्षा ढोखे, माधुरी साहू, गायत्री दास, खुशबू खान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट