बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के बाद देर रात को दंतेश्वरी मंदिर से कुछ दूरी में स्थित पुराने तहसील कार्यालय में एक युवक का शव देखा गया। घटनास्थल को देखने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक को दौड़ा दौड़ा कर मारा गया है, वहीं घटनास्थल में खून के धब्बे के साथ ही पैरों के निशान भी दिखाई दिए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ज्ञात हो कि बस्तर दशहरा में सबसे महत्वपूर्ण रस्म मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आये हुए थे, उनके आगमन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं शनिवार व रविवार की देर रात को दंतेश्वरी मंदिर से कुछ दूरी में स्थित पुराने तहसील कार्यालय में 2 गुट में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना को अंजाम दिया गया था, वहां पर बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए अलग अलग परगना के देवी देवताओं को वहां पर लाया गया था, इसके अलावा देर रात को काफी भीड़ भी थी। विवाद क्यों हुआ, किसके बीच हुआ इस बात की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जिस युवक का शव मिला है उसका नाम करन बघेल बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस को देर रात ही सूचना मिलने के बाद शव को पीएम के लिए मेकाज में शिफ्ट कराया गया है, वहीं मामले की जांच के साथ ही आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि युवक की शिनाख्त करन बघेल के रूप में हुई है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।


