बस्तर
धूमधाम से मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन
05-Oct-2025 2:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 5 अक्टूबर। जनपद पंचायत तोकापाल के ग्राम पंचायत रायकोट के पुजारी पारा में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का शनिवार को गाजे-बाजे के साथ विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।
भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-झूमते हुए माँ दुर्गा की प्रतिमा को गली-मोहल्लों से होते हुए तालाब तक पहुँचाया। गांव जय माता दी के जयघोष गूंजते रहा और माहौल भक्तिमय हो गया।
विसर्जन कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से गांव की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


