बस्तर

आदि कर्मयोगी अभियान में समुदाय की सहभागिता जरूरी - कलेक्टर
03-Oct-2025 8:41 PM
आदि कर्मयोगी अभियान में समुदाय की सहभागिता जरूरी - कलेक्टर

जगदलपुर, 3 अक्टूबर। कलेक्टर हरिस एस ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी अभियान के सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से कर समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने चिन्हित ग्रामों में नोडल अधिकारियों से नियमित मॉनिटरिंग करने और विलेज कार्ययोजना व दीवार लेखन कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

बैठक में जनशिकायतों के निवारण, डेटा एंट्री को अद्यतन रखने, आधार-राशन लिंक, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्रों और पीडीएस दुकानों के कार्यों की समीक्षा हुई।

कलेक्टर ने डीएमएफटी, एग्रीस्टैक, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की प्रगति की भी समीक्षा की और लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट