बस्तर

देखें VIDEO : रथ खींचने के दौरान कार को मारी टक्कर, वीडियो फैला
03-Oct-2025 3:56 PM
देखें VIDEO : रथ खींचने के दौरान कार को मारी टक्कर, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  3 अक्टूबर।  बस्तर में चलने वाले 75 दिवसीय बस्तर दशहरा को देखने ना सिर्फ बस्तर से बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। बीती रात को ग्रामीणों के द्वारा रथ खींचने के दौरान सडक़ पर खड़ी कार को भी अपने चपेट में ले लिया, जहाँ कार का सामने हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया से लेकर इंस्ट्राग्राम में भी शेयर किया गया है।

ज्ञाता हो कि बस्तर में 75 दिवसीय दशहरा में अलग-अलग रस्म हो चुकी है, इसी रस्म के तहत 5 दिनों तक फूल रथ की परिक्रमा की गई। इस दौरान फूल रथ के परिक्रमा के दौरान पहले गोल बाजार चौक स्थित जे महेंद्र कांत ज्वेलर्स में रथ की टक्कर हो गई, वहीं बीती रात को दंतेश्वरी मंदिर के सामने किसी ने अपनी कार को पार्किंग कर चला गया। रथ की परिक्रमा के दौरान जब ग्रामीणों ने कार को बीच रोड में देखा तो रथ खींचने के दौरान कार से टक्कर हो गई।

 ग्रामीणों ने रथ खींचने के दौरान कार को भी अपने साथ खींचकर ले गए। इस दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों ने फिर कार को रथ में फंसे होने के बाद बाहर निकाला गया, वहीं इस घटना का कइयों ने वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है, वहीं लोग इसका वीडियो इंस्ट्राग्राम में भी शेयर किए हैं।

 


अन्य पोस्ट